सरदारशहर। नेहरू युवा केंद्र चुरु माय भारत खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा टैगोर संस्थान में एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप निदेशक मंगल राम जाखड़ के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राकेश टाक ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा एवं मादक पदार्थ हमारे जीवन में एक बहुत बड़ी कुरीति है इसको छोड़ने के लिए प्रत्येक युवा को स्वयं से संकल्प लेकर जागरूकता लानी होगी। टैगोर संस्थान के निदेशक बलवीर सहारण ने इस अवसर पर मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में जिला युवा सलाहकार समिति सदस्य नेमीचंद जांगिड़ ने नशा मुक्ति हेतु युवाओं को शपथ दिलाई।