सरदारशहर। श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला महाविद्यालय में सोमवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लगभग 28 छात्राओं ने भागीदारी की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 मृत्युंजय कुमार पारीक ने किया। प्रतियोगिता में बी.ए. बी.एड. तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा सारण विजेता रहीं तथा बी.एससी. बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभि प्रजापत उपविजेता रहीं। निर्णायक मंडल में सहायक आचार्य श्री चन्द्रप्रकाश मूनपुरिया, श्री राजेश गोयल तथा श्री शिवम रावत सम्मिलित थें। प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रभारी श्रीमती प्रियंका पूर्वा के निर्देशन में हुआ।
