सरदारशहर। आज एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में “मातृ–पितृ पूजन दिवस” का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रधान भरत गौड़ ने माँ सरस्वती व संस्थापक दयाशंकर शर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था प्रधान भरत गौड़ ने अभिभावकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के आयोजन बहुत आवश्यक हो गए हैं।

विद्यालय, बच्चों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार व नैतिक मूल्यों का विकास सुनिश्चित करने के लिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में लगा हुआ है। अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की तथा शिक्षकों को इस प्रकार के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बच्चे अपने माता-पिता के चरणों में पुष्प अर्पित कर प्रार्थना करते हुए भावुक हो गए। बच्चे व अभिभावक एक दूसरे के आंसू पोंछ रहे थे। यह दृश्य देख शिक्षक भी भावुक हो गए। आयोजन में सभी शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश नाई ने किया।