किड्स क्रेज स्कूल में मनाया गया माता-पिता पूजन दिवस

किड्स क्रेज स्कूल में मनाया गया माता-पिता पूजन दिवस

Spread the love

सरदारशहर की झालरिया कुआं के पास स्थित किड्स क्रेज स्कूल में शुक्रवार को माता-पिता पूजन दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन जी चौधरी रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में 400 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया और बच्चों के साथ इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बने।

विद्यालय प्रधान डॉक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि विद्यालय परिवार यह उत्सव पिछले 7 वर्षों से प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मनाता आ रहा है , जो भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने का कार्य करता है। इस अवसर पर बच्चों ने अपने माता-पिता का पूजन कर चरण वंदना की, जिससे पूरा माहौल भावनात्मक और श्रद्धापूर्ण हो गया। माताएँ और पिता भाव-विभोर हो उठे।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहे। बच्चों ने नृत्य, कविता, ओट नाटक के माध्यम से अपने अभिभावकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

गौरतलब है कि अब राज्य सरकार ने भी इस दिन को आधिकारिक रूप से माता-पिता पूजन दिवस के रूप में घोषित कर दिया है, जिससे इस परंपरा को और बल मिलेगा इस भव्य आयोजन में विद्यालय प्रधान डॉ. अनुराग मिश्रा, सुनीता गौड़, पूनम मिश्रा, पूनम सोनी, रेणु दर्जी, कुसुम शर्मा, अंकित जैन, मनोज दर्जी, वर्षा, विनीता, प्रियंका सोनी, ममता, दीपिका, पलवी, अनिल, संदीप आदि महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम का सफल संचालन संचालक सुनीता गोङ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *