सरदारशहर के ताल मैदान में गुरु गोरखनाथ जी जाहरवीर गोगाजी गौशाला समिति मीतासर की ओर से आयोजित श्रीराम कथा और नानी बाई के मायरे का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया जा रहा है। इस दौरान कथा के प्रथम दिन शनिवार शाम 4 बजे भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की पत्नी चांद कंवर कथा पंडाल में पहुंची और कथा सुनी, इस दौरान आयोजको द्वारा भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की पत्नी चांद कंवर का भगवान श्री राम की प्रतिमा देखकर सम्मान किया गया।

इस दौरान कथावाचक श्री शंकर दास जी महाराज ने कहा कि रामकथा कलयुग में भगवत प्राप्ति का सबसे सरल साधन है, जो कानों के माध्यम से व्यक्ति के मन में प्रवेश करती है। इससे भगवान की छवि मन में बैठ जाती है और भगवत दर्शन की लालसा पैदा करती है। इसी लालसा से ही रास्ता निकाला जाता है। इसी प्रसंग में उन्होंने माता सती के अभिमान और बिन बुलाए अपने पिता के यज्ञ में जाने और भगवान शंकर का अपमान होने पर योग अग्नि के द्वारा अपने शरीर को जलाकर भस्म करने की कथा सुनकर श्रोताओं का हृदय द्रवित हो गया। उन्होंने भगवान शिव तथा सती के प्रसंग के माध्यम से राम कथा के महत्व का सुंदर वर्णन किया। वही आपको बता दे कि इस अवसर पर गौशाला में गायों के लिए 1-1 लाख रुपये दान देने वाले शोलाराम सारण और गणेशाराम कड़वासरा का भी आयोजिकों की ओर से सम्मान किया गया।