हादसे में सरदारशहर के करीब एक दर्जन लोग हुए घायल,इस्तमा की दुआँ कर लौट रहे थे सभी घायल,

हादसे में सरदारशहर के करीब एक दर्जन लोग हुए घायल,इस्तमा की दुआँ कर लौट रहे थे सभी घायल,

Spread the love

सड़क हादसे में सरदारशहर के कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार चूरू में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है जहां हाइवे पर लोडिंग टेम्पो पलटने से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी जिन्हे तुरंत मौके से गुजर रहे लोगो ने निजी वाहन की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया जहां घायलो का चिकित्स्क उपचार कर रहे है वही एक घायल की हालत गंभीर होने पर चिकित्स्कों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर किया है. सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस भी पहुंची और हादसे की जानकारी जुटाई.मिली जानकारी अनुसार हादसे के वक़्त लोडिंग टेम्पो में करीब दो दर्जन लोग सवार थे जो सभी झुंझुनू में इस्तमा की दुआ करके अपने घर सरदारशहर जा रहे थे की तभी बीच रास्ते हाइवे पर गांव रामसरा के पास लोडिंग टेम्पो का टॉयर फट गया और टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 17 वर्षीय मोहम्मद अंसारी, 20 वर्षीय त्युब, 16 वर्षीय शहजाद, 20 वर्षीय शोयब, 16 वर्षीय इस्माइल, 17 वर्षीय साहिल, 21 वर्षीय आसिफ, 25 वर्षीय गुफरान, 19 वर्षीय आकिब, 8 वर्षीय अलफेर, 14 वर्षीय अलसरान घायल हो गए वही 38 वर्षीय लतिफ गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हॉयर सेंटर रेफर कर दिया. हादसे की सूचना के बाद आपातकालीन वार्ड के आगे लोगो की भारी भीड़ जमा हो गयी।

फिलहाल राजकीय भरतीय अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है वहीं सूचना के बाद आपातकालीन वार्ड के आगे भारी भीड़ जमा हो गई।

बाइक फिसलने बाइक चालक हुआ घायल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *