सरदारशहर । महावीर विद्यालय सरदारशहर में संचालित लिटिल वॉरियर स्पोर्ट्स अकादमी में मार्शल आर्ट में कलर बेल्ट का आयोजन किया गया, जिसमें कोच मनीष वर्मा ने बताया कि रिदम एवं निवेदिता,प्रियांशी , भव्या,काव्यांजलि ने ब्लू बेल्ट व ग्लोरा ,मोहित ,आयुष अकीरा ,मिताश ,दिव्यांशु ने ग्रीन बेल्ट एवं दानिश, दीपक, मिरल लक्ष्य , लक्षित , भव्या ,काव्या, किआरा ने येलो बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। मोहित मिश्रा व पंडित विनोद जी मिश्रा ने बच्चों को आगे बढ़ते रहने हेतु शुभकामनाएं दी ।
