एसपी ने अपराधों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

एसपी ने अपराधों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Spread the love

चूरू.रिजर्व पुलिस लाईन के सभागर में एसपी जय यादव ने जिले के समस्त अधिकारियों की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया । अपराध गोष्ठी में जिले एएसपी , एसआईयूसीएडब्ल्यू सहित जिले के समस्त डीएसपी व थानाधिकारी उपस्थित रहे। एसपी जय यादव ने अपराध गोष्ठी में सर्किल तथा थाना क्षेत्र मे होने वाले अपराधों व उनकी रोकथाम के लिए किए गए प्रयासो की जानकारी लेकर अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने इंसदादी व माईनर एक्ट की कार्यवाही प्रभावी तरीके से करने व चोरी व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम व अपराधो पर अकुंश लगाने के लिए प्रभावी गश्त करने के भी निर्देश दिए। एसपी ने वर्तमान में भारत सरकार की ओर से नये आपराधिक कानून बीएनएस एवं बीएनएसएस के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए राजस्थान राज्य को मॉडल स्टेट बनाया जाना है इस सम्बन्ध में जिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को राजस्थान मॉडल के अनुरूप नये आपराधिक कानून 2023 के सफल क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए गए । गुण्डा एक्ट, 170 बीएनएसएस, राजपासा एवं अन्य अपराधियो के खिलाफ ऑनलाईन डाटा अपडेट करने तथा प्रत्येक कार्यवाही विवरण को सीसीटीएनएस मॉड्युल पर निरन्तर अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही मालखाना में जप्त माल एवं धारा 52ए एनडीपीएस एक्ट में जप्त माल एवं वाहनो के निस्तारण के निर्देश दिए गए। वर्तमान में अन्य राज्य व जिला से संदिग्ध व्यक्ति, किरायेदार, नौकर व अपराधी जो जिले मे आकर निवास कर रह रहे है उनको चैक करने व होटल ढाबा डेरों आदि स्थानो पर रहने वाले नौकर व किरायेदारो की सम्बन्धित थानों से तस्दीक करवाये जाने के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया है जिसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *