सरदारशहर के चुरू रोड पर गांव उदासर बिदावतान के पास सोमवार शाम 4 बजे बाइक फिसलने से बाइक चालक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के पायलेट सुभाष सिहाग व ईएमटी नेतराम ने घायल को 108 एंबुलेंस के सहयोग से राजकीय अस्पताल पहुंचाया। राजकीय अस्पताल में डॉक्टर व नर्सिंग टीम ने घायल का प्राथमिक उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया गया। मिली जानकारी के अनुसार चूरू निवासी मनोज कुमार पुत्र श्यामलाल वाल्मीकि उम्र 35 साल बाइक पर सवार होकर चूरू से सरदारशहर अपने निजी काम के लिए आ रहा था कि गांव उदासर बिदावतान से निकलते ही मोड आने पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक चालक घायल हो गया। राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। फिलहाल राजकीय अस्पताल में घायल का उपचार जारी है।
