सुजानगढ़ में मानव सेवा संस्थान कोलकाता व महावीर सेवा सदन कोलकाता के सयुंक्त तत्वावधान में निशक्तजनों के सहारे के लिये 11वां निःशुल्क जयपुर फुट कैलिपर्स शिविर का आयोजन स्व. रणजीत सिंह चोरडिया की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया।
महावीर सेवा सदन कोलकाता के अध्यक्ष विजय सिंह चोरडिया ने बताया कि ने बताया कि अब तक एक हजार पांच सौ दिव्यांगजनों को हाथ पैर के कैलिपर्स लगाकर लाभान्वित किया जा चुका है, उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पूरे चूरू जिले में सभी निशक्तजनों को इसका लाभ मिले इसीलिए हम लोग प्रतिवर्ष यह शिविर आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि चूरू जिला पूर्णतया विकलांग मुक्त हो।
जिन लोगों को निःशुल्क हाथ व पैर के कैलिपर्स लगाए गये उनको आज सफलता पूर्वक चलाया गया।कार्यक्रम में जिला कलेक्टर चूरू अभिषेक सुराणा ने शिरकत करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों से जिस प्रकार से मानव सेवा सदन कोलकाता व मानव सेवा संस्थान सुजानगढ़ निशक्तजनों के लिये सहारा बनी है दोनों संस्थायें साधुवाद की पात्र है। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।