Divya news
चूरू । (दिव्य न्यूज़ ) चूरू में गत दिनों हुई पार्षद के साथ मारपीट में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाने के चलते अब धीरे-धीरे मामला तूल पकड़ता जा रहा है । मारपीट करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पूरे चूरु जिले मैं उठ रही है । लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी इस मामले में खाली है, जिसके चलते चूरू वासियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय के वार्ड पार्षद राजकुमार सारस्वत के साथ मारपीट का मामला इंद्रमणि पार्क से कलेक्ट्रेट तक जनप्रतिनिधियों एवं आमजन ने मौन जुलूस निकालकर विरोध जताया साथ ही राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित राजकुमार सारस्वत ने बताया की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।