गहलोत- पायलट कैंप के बीच सीएम पद को लेकर फिर जोर आजमाइश

गहलोत- पायलट कैंप के बीच सीएम पद को लेकर फिर जोर आजमाइश

Spread the love

Divya news .

जयपुर। (दिव्य न्यूज़ ) राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का रण समाप्त हो चुका है । चुनाव में कांग्रेस को 3 सीटें मिली हैं जबकि भाजपा को 1 सीट से संतुष्ट होना पड़ा है। लेकिन राज्यसभा चुनाव होते ही कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान एक बार फिर से सामने आ गई है, जहां एक बार फिर गहलोत और पायलट कैंप के समर्थक आमने-सामने होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सचिन पायलट समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी समय-समय पर पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की वकालत करते रहे हैं। सोलंकी ने एक बार फिर से सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिससे गहलोत खेमा खुश नही होगा ।

पैगंबर पर नूपुर शर्मा का बयान, शहर शहर उपद्रवियों का हिंसक प्रदर्शन, दो की गई जान

सोलंकी ने पायलट को लेकर दिए अपने बयान में राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मनाने की मांग की है। करौली के श्रीमहावीर में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक वेद प्रकाश सोलंकी इशारों ही इशारों में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए नजर आए। पायलट समर्थक विधायक ने कहा कि हम कांग्रेस के हितेषी हैं । कांग्रेस की सरकार दोबारा कैसे बने यह हम सब जानते हैं, उन्होंने नारा दिया “पायलट को लाओ और राजस्थान बचाओ”। मतलब साफ है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस को सभी विधायकों ने वोट दिया हो लेकिन प्रदेश में गहलोत पायलट के बीच कुर्सी का संघर्ष अभी थमने वाला नहीं है ।

पूजा भालेकर की लेटेस्ट तस्वीर देखकर छूट जाएंगे पसीने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पूजा के हॉट पोज

मुख्यमंत्री सचिन पायलट 10 जून को राज्यसभा का वोट डालने के बाद करौली के श्रीमहावीर पहुंचे थे। जहां उन्होंने शहीद इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह एवं कांस्टेबल विमल सिंह की मूर्ति का अनावरण कर विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया था ।

सोलंकी ने रखी अपने दिल की बात

सोलंकी ने कई बार अपने बयानों से कांग्रेस की अंदरूनी कलह को उजागर किया है । पायलट समर्थित विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि किसानों की आवाज उठाकर सबसे पहला आंदोलन जयपुर में सचिन पायलट ने ही किया था। आज सभा स्थल में तापमान की बात हो रही है और कहा जा रहा है कि 40 डिग्री टेंपरेचर ऊपर और 40 डिग्री टेंपरेचर नीचे है, लेकिन लोगों के दिलों में कितना टेंपरेचर है इसे कौन नापेगा। इस टेंपरेचर को नापने का समय कब आएगा, क्योंकि अब समय नहीं है। अब समय यही है कि पायलट को लाओ और राजस्थान को बचाओ । सोलंकी ने कहा कि पायलट ने बहुत कुछ किया है अब हम विधायकों की बारी है । जहां सचिन पायलट का पसीना गिरेगा हम वही अपनी आहुति देने को तैयार हैं ।

पायलट बोले अब और कितनी पूर्व लगवाओगे मेरे नाम के पीछे

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेसी किसानों की सच्ची हितैषी पार्टी है । कांग्रेस के राज में ही किसानों का कल्याण हुआ है । पायलट ने कहा कि भाजपा ने आंदोलनकारी किसानों पर गोलियां चलवाई, किसानों पर अत्याचार किए भाजपा किस मुंह से किसानों की भलाई की बात करते हैं । पायलट ने कहा कि मैं पार्लियामेंट पेशन भी लेता हूं, ऐसे में पूर्व सांसद भी हूं, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व सांसद बन चुका हूं अब और कितने लगवाओगे मेरे नाम के पीछे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

!Alert