सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद हंसराज सिद्ध के प्रयासों से मिली है। यह इस वार्ड के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा कदम हैं । वार्ड के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही हैं। शहर के वार्ड संख्या 24 के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वार्ड स्थित काका कॉलोनी में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर जनता क्लिनिक की शुरुआत के साथ अब क्षेत्रवासियों को अपने ही इलाके में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिलने लगी है।

जनता क्लिनिक में बीपी, शुगर जैसी सामान्य बीमारियों से लेकर आवश्यक दवाइयाँ व प्राथमिक उपचार तक की सभी व्यवस्थाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं। क्लिनिक शुरू होने से अब लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दूर अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वार्ड पार्षद हंसराज सिद्ध ने जनता क्लिनिक के खुलने पर पूर्व चिकित्सा मंत्री रहे राजेंद्र राठौड़ और नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक वार्डवासियों के लिए वरदान साबित होगी और आम जनता को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी। स्थानीय निवासियों ने भी क्लिनिक शुरू होने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि अब उन्हें अपने ही वार्ड में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ मिलेंगी।





