चूरू विडियो ख़बर स्थानीय खबरें

सरदारशहर के राजकीय उप-अस्पताल में जुड़वा बच्चों का सफल जन्म डॉक्टर ने जटिल ऑपरेशन कर जुड़वां बच्चों का करवाया प्रसव

 

सरदारशहर । के राजकीय उप-अस्पताल से एक खुशखबरी सामने आई है। यहां एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सबसे खास बात ये है कि अब ऐसे केसों को पहले की तरह रेफर नहीं किया जाता, बल्कि स्थानीय अस्पताल में ही सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार राजकीय उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ चन्द्रभान जांगिड़ के नेतृत्व में चूरू जिले के सरदारशहर के राजकीय उप-अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं की लगातार बेहतर होती व्यवस्था का नतीजा है कि अब यहां जटिल प्रसव मामलों को भी सफलतापूर्वक निपटाया जा रहा है। हाल ही में अस्पताल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। डॉ. प्रिया शेखावत की देखरेख में हुए इस प्रसव के बाद मां और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब ऐसे केसों को पहले की तरह रेफर नहीं किया जा रहा, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही सुरक्षित प्रसव कराया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के चलते संपूर्ण उपचार निशुल्क रहा, जिससे परिवार को आर्थिक राहत मिली। इस सफल प्रसव को लेकर चिकित्सा स्टाफ और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। डॉ. प्रिया शेखावत ने बताया कि अब हमारे अस्पताल में जुड़वा बच्चों जैसे जटिल मामलों का भी सफल उपचार किया जा रहा है। हमारी पूरी टीम लगातार मरीजों की बेहतर सेवा में जुटी है। सरदारशहर के राजकीय उप-अस्पताल में यह सफल प्रसव ग्रामीण इलाकों के लिए एक सकारात्मक संदेश है कि अब बड़ी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर भी उपलब्ध हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के