गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के घर पर पुलिस की दबिश
सुजानगढ़ के निकटवर्ती गाँव बोबासर में कुख्यात गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण के घर पर पुलिस ने दबिश दी। व्यापारी रमेश रुलानिया मर्डर केस के बाद पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम बोस और सदर थानाधिकारी पुष्पेन्द्र झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिस की दस से अधिक गाड़ियाँ गाँव बोबासर पहुँचीं। टीम ने गैंगस्टर के घर की तलाशी ली और पाँच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया जा रहा है कि इन सभी के तार किसी न किसी रूप में वीरेन्द्र चारण गैंग से जुड़े हैं।गौरतलब है कि कुचामन में व्यापारी रमेश रुलानिया की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गैंग के सदस्य वीरेन्द्र चारण ने सोशल मीडिया पर ली थी। इसके बाद चूरू एसपी जय यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।आपको बता दें कि गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कुल 27 मामले दर्ज हैं। वह 2022 में राजू देहठ हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है।गैंगस्टर वीरेन्द्र चारण को पकड़ने के लिये पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।





