चूरू

कल्याण हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया उत्साह के साथ रक्तदान,

 

सरदारशहर । के कच्चा बस स्टैंड के पास स्थित कल्याण हॉस्पिटल में स्वर्गीय शीशराम जांघु की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में 101 रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, भाजपा नेता मुरलीधर सैनी, जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पारीक सहित अनेक गणमान्य लोगों ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। कल्याण हॉस्पिटल के संचालक अनिल जांघु ने बताया कि स्वर्गीय शीशराम जांघु की प्रथम पुण्यतिथि पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है और रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ भी रहता है इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस पुण्यार्थ कार्य में आपके द्वारा किया गया सहयोग हमें आगे इस प्रकार के कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर अनिल सारण, राकेश मोटसरा, विकास खोथ, जसन संधू, नीतू प्रजापत, विक्रम सिद्ध, विजेंद्र, रोहित सारण, संजय पूनिया, डॉक्टर इसाक कुरेशी, डॉक्टर आशीष जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के