गणेशाराम जी की बाड़ी में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
सरदारशहर के 5 बाई चौक के पास स्थित गणेशाराम जी की बाड़ी में 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। कथा का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा गणेशाराम जी की बाड़ी स्थित बालाजी मंदिर से रवाना होकर बैंड बाजे और डीजे के साथ विभिन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में सुंदर-सुंदर झांकियां भी सजाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के दौरान सर पर श्रीमद् भागवत धारण किए हुए मुख्य यजमान नानूराम कम्मा और उनकी धर्मपत्नी शांति देवी भजन कीर्तन गाते हुए चल रही थी वही बड़ी संख्या में महिलाएं सर पर कलश धारण किए हुए भजन कीर्तन करते हुए चल रही थी।

कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचने के बाद आरती के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कथा के आयोजन राजकुमार कम्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक किया जाएगा। प्रतिदिन रात्रि को सवा 8 बजे से सवा 10 बजे तक नित्य रात्रि संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन पंडित पंकज दाधीच करेंगे। उन्होंने बताया की कथा के दौरान प्रतिदिन सुंदर-सुंदर झांकियां भी सजाई जाएगी। इस अवसर पर सुमेरमल कम्मा, धर्मेंद्र कम्मा, रामलाल कम्मा, प्रभुराम कम्मा, गोपाल कम्मा, बाबूलाल बागड़ी, तेजकरण चौधरी, किशनलाल बागड़ी, रामचन्द्र, प्रजापत सहित बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थिति रही।





