गोल्ड मेडल जीतकर पुष्पा सहारण ने बढ़ाया मान, एसबीडी कॉलेज में हुआ सम्मान
सरदारशहर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता एसजीएन खालसा महाविद्यालय में पिछले दिनों आयोजित हुई, जिसमें एसबीडी महाविद्यालय, सरदारशहर की राष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा सारण ने महिला वर्ग के 10 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 4 हजार मीटर में कांस्य पदक प्राप्त किया।
इस उपलक्ष में महाविद्यालय में बुधवार को पुष्पा सारण के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन कर उनका अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां व प्राचार्य डॉक्टर कविता दीक्षित ने पुष्पा सारण को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र सम्मानित प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि पुष्पा सरदारशहर की बेटियों के लिए आदर्श है। बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने शारिरीक एवं मानसिक विकास के लिए खेलकूद गतिविधियों में अधिकाधिक भाग लेना चाहिए। प्राचार्य डॉ. कविता दीक्षित ने कहा कि महाविद्यालय में विगत वर्षों में नियमित खेल गतिविधियों की तैयारी करवाई जा रही है। उसी का परिणाम है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रही हैं। महाविद्यालय के खेल विभाग प्रभारी डॉ प्रभाकर दीक्षित ने बताया कि पुष्पा सारण विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस अवसर समाजसेवी श्याम पारीक , महाविद्यालय विकास समिति सदस्य मुकेश जोशी, वरिष्ठ संकाय सदस्य एम.ए. खान , श्री शेर सिंह , संत कुमार मीणा, डॉ. गजानंद शर्मा, कमलेश जोशी, मुकेश कुमार प्रजापत, डॉ. देवीलाल रोझ, लाल चंद मीणा, राजकुमार झांकल, महेश कुमार, जयरत्न लखेरा, डॉ. सिद्धि गुप्ता, डॉ. सुनीता मीणा, डॉ. अलका जांगिड़, लता गुर्जर, सुमन, सुभाष चंद्र दईया, सुनीता गोदारा , डॉ. प्रभाकर दीक्षित आदि संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन भवानीशंकर ने किया।





