चूरू राजस्थान

डॉक्टर प्रिया शेखावत ने समय रहते किया ऑपरेशन, बचाई महिला की जान

 

 

सरदारशहर। राजकीय उप जिला अस्पताल सरदारशहर में एक गंभीर चिकित्सीय परिस्थिति में डॉक्टरों की टीम ने मिसाल पेश करते हुए 31 वर्षीय महिला की जान बचाई। महिला रप्चरड एक्टोपिक प्रेगनेंसी से जूझ रही थी, जो कि जीवन के लिए अत्यंत खतरनाक स्थिति होती है। इसमें गर्भाशय के बाहर भ्रूण विकसित हो जाता है और समय पर उपचार न मिलने पर अत्यधिक रक्तस्राव से जान का खतरा बन जाता है।

महिला को अस्पताल लाए जाने पर तेज़ पेट दर्द, अत्यधिक रक्तस्राव और मरीज की धड़कन का बढ़ना जैसे चिन्ह दिखाई दे रहे थे। स्थिति को गंभीर देखते हुए गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया शेखावत ने तुरंत इमरजेंसी ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। समय पर किए गए ऑपरेशन के चलते महिला की जान सुरक्षित बचाई जा सकी। इस जटिल ऑपरेशन में PMO डॉ. चंद्रभान जाघिड़, डॉ. निर्मल पारीक, डॉ. कलमेश भारतीय, नर्सिंग ऑफिसर ओमजी वर्मा, नर्सिंग स्टॉफ पंकज सोनी, पंकज रोहिल, सरोज और वार्ड बॉय नदीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

अस्पताल प्रबंधन ने टीम के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की और बताया कि ऐसे मामलों में समय पर निर्णय और सामूहिक प्रयास ही मरीज के जीवन को सुरक्षित बचा सकते हैं। गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. प्रिया शेखावत ने महिलाओं से अपील की है कि गर्भावस्था के शुरुआती चरण में ही समय पर जांच करवाना अत्यंत जरूरी होता है, जिससे जटिलताओं से बचा जा सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के