रजत जयंती वर्ष में चौधरी ए.आर. ग्रुप ऑफ एजुकेशन का रक्तदान शिविर, 121 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
सरदारशहर। चौधरी ए.आर. ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 121 रक्तवीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानव सेवा का प्रेरक संदेश दिया। शिविर का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, ब्लड मैन ऑफ इंडिया डॉ. अमर सिंह नायक, पूर्व प्रधान सत्यनारायण सारण, डॉ. चंदन मोटसरा, पूर्व उप प्रधान ताराचंद सारण, महावीर चौधरी और गणेशदास स्वामी ने फीता काटकर किया।

आगंतुकों ने कहा कि रक्तदान महादान है और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय हैं। इस दौरान डॉ. अमर सिंह नायक ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते हुए अधिकाधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय प्राचार्या कल्पना मौर्य, स्कूल प्राचार्य शीशपाल प्रजापत, धापा भादू, व्याख्याता बजरंग लाल सैनी, दानाराम कालवा, महेंद्र सिंह, सीताराम, आकांक्षा, संगीता, नेतराम, रजत, मांगीलाल, अजीज, आसाराम, फारूक, धनेश सहित विद्यालय स्टाफ का विशेष योगदान रहा। शिविर का संचालन शीशपाल प्रजापत द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्रवण कुमार सारण एवं निदेशक जयचंद सारण ने बताया कि संस्थान समय-समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। यह संस्थान की ओर से आयोजित दूसरा रक्तदान शिविर है। दोनों ने सभी आगंतुकों व रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
—





