चूरू राजस्थान

समाजसेवी सुजानमल दूगड़ के निधन से तेरापंथ समाज में शोक की लहर, स्मृति सभा में उमड़ा जनसैलाब

सरदारशहर। झूमरमल दूगड़ नेमा के ज्येष्ठ पुत्र, समाजसेवी एवं तेरापंथ धर्मसंघ के वरिष्ठ श्रावक सुजानमल दूगड़ का शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन से तेरापंथ समाज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वे सुदृढ़ विचारों वाले, सरल स्वभाव के धनी एवं समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व थे। वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी के वे संसार पक्षीय बड़े भाई थे, जिन्हें आचार्य श्री ने पिता तुल्य मानकर सदैव मान-सम्मान प्रदान किया।

स्वर्गीय सुजानमल दूगड़ के निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया जा रहा है। इसी क्रम में आज तेरापंथ भवन में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें परिवारजन सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत सरदारशहर अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली ने की। कार्यक्रम में उनके भाई श्रीचंद दूगड़, महेंद्र दूगड़, धीरज व नितेश, उनकी पुत्रियां सुमन व प्रतिभा दूगड़, छोटे भाई सूरजकरण दूगड़ सहित अनेक परिजन मौजूद रहे। वहीं सभा अध्यक्ष राजेश बुचा, युवक परिषद अध्यक्ष मोहित आचलिया, महिला मंडल से भारती नाहटा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुमन भंसाली, कान्ता चिंडालिया, सुबोध सेठिया, सभा के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ चिंडालिया, नगर पालिका चेयरमैन राजकरण चौधरी, नीतीश दूगड़ सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सभा के अंत में उपासिका सोमा दूगड़, पदमा दूगड़ व संजू दूगड़ द्वारा लोगस्स का ज्ञान तथा मंगल पाठ करवाया गया। सूरजमल दूगड़ ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रंजीत कुमार डागा व राजश्री डागा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही आचार्य श्रीमहाश्रमण जी, प्रमुखा श्रीजी, सुमति प्रभा जी एवं चारित्र यशा जी के संदेश का वाचन किया गया। स्मृति सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय सुजानमल जी दूगड़ के जीवन, समाजसेवा और उनके आदर्शों को याद करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

चूरू स्थानीय खबरें

सरदारशहर के वार्ड 24 को मिली बड़ी सौगात, काका कॉलोनी में शुरू हुई जनता क्लिनिक

सरदारशहर। सरदारशहर के वार्ड 24 को बड़ी सौगात मिली है । काका कॉलोनी में जनता क्लिनिक की सौगात वार्ड पार्षद
चूरू स्थानीय खबरें

संगठन सृजन अभियान के तहत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का संवाद,

  सरदारशहर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जिला कांग्रेस अध्यक्ष के