सांस्कृतिक सप्ताह “सृजन” का शुभारंभ
सरदारशहर। स्थानीय आई.ए.एस.ई. (मानित विश्वविद्यालय), सरदारशहर के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह सृजन का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विभिन्न संकायों के गणमान्य पदाधिकारी एवं प्राध्यापकगण मंचासीन रहे, जिन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस सांस्कृतिक पहल की सराहना की। उद्घाटन समारोह में शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ. पुराराम मेघवाल, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. वी. के. स्वामी, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. शिवम चतुर्वेदी, पूर्व अधिष्ठाता डॉ. कैलाश पारीक तथा शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी विशिष्ट अतिथियों ने छात्रों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के महत्व पर अपने-अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में प्रो. शिवम चतुर्वेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए चार दिवसीय सांस्कृतिक सप्ताह की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. चंद्रकला स्वामी ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला, मंच का संचालन डॉ. कुलराज व्यास ने किया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर संकाय के प्राध्यापक व स्टाफ सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. अभिमन्यु सिंह, श्रीमती हेमलता शर्मा एवं श्री राजेश कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जितेन्द्र सैनी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक तबला वादन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और आयोजन के सांस्कृतिक रंगों को और अधिक गहरा कर दिया।
“सृजन” सांस्कृतिक सप्ताह ने छात्रों और संकाय सदस्यों को मंच प्रदान करते हुए उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर दिया। भारतीय सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक रचनात्मक अभिव्यक्तियों का संगम प्रस्तुत करते हुए यह उद्धघाटन सत्र सफलता के साथ सम्पन्न हुआ।





