मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  रहे चूरू दौरे पर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे चूरू दौरे पर

Spread the love

चूरू। राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ आज चूरू जिलामुख्यालय के जयपुर रोड़ स्थित निजी होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने चूरू पहुंचे। मीटिंग को गुप्त रखा गया है। यहां तीन लोकसभा सीटों चूरू, श्रीगंगानगर व बीकानेर की कलस्टर बैठक में करीब 600 भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीटिंग में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, कलस्टर प्रभारी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, चूरू लोकसभा प्रभारी व कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, बीकानेर लोकसभा प्रभारी व केबिनेट मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, गंगानगर लोकसभा प्रभारी व केबीनेट मंत्री सुमित गोदारा, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चूरू विधायक हरलाल सहारण, बीकानेर विधायक सिद्धि कुमारी, भादरा विधायक संजीव बेनीवाल सहित लोकसभा व विधानसभा विस्तारक, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सासंद, जिला प्रमुख, प्रधान आदि उपस्थित रहे। मीटिंग में लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और जीत का मंत्र दिया। यहां आए भाजपा नेताओ ने प्रदेश में 25 सीटों के जीतने का दावा किया। निवर्तमान सांसद राहुल कस्वां के भाजपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने को लेकर भाजपा के नेताओं ने कहा कि यह अवसरवादिता है। जिस परिवार को पिछले 33 सालों से भाजपा ने पदों पर बनाए रखा, उनकी एक बार टिकिट काट देने से उन्हें अब सामन्तवाद दिखाई देने लगा। आपको बता दें कि चूरू लोकसभा क्षेत्र में भाजपा से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और भाजपा से बागी हुए कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्बा के बीच सीधा मुकाबला है। इस मीटिंग के कई तरह से सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। तीनो लोकसभा सीटों को भाजपा साधने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert