झुंझुनूं में निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र गुढ़ा ने बिगाड़े बीजेपी और कांग्रेस के समीकरण
सरदारशहर के हरियासर घड़सोतान गांव के पास रविवार दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से ढाणी दूदगिरी निवासी 20 वर्षीय बाइक चालक मनोजगिरी गोस्वामी की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के चालक सुभाष सिहाग और इएमटी संजय खीचड़ ने मृतक बाइक चालक को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ढाणी दूदगिरी निवासी रेवंतगिरी गोस्वामी ने रिपोर्ट दी है कि मेरे भाई का पुत्र मनोज गोस्वामी पुत्र रामचंद्र गोस्वामी निवासी ढाणी दूदगिरी अपनी बाइक लेकर निजी कार्य से रविवार को सरदारशहर आया था।
हनुमान बेनीवाल का बिगाड़ा खेल, बीजेपी कमल खिलाने की स्थिति में
सरदारशहर से अपना कार्य करके वापस बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था रविवार दोपहर करीब 2 बजे हरियासर घड़सोतान गांव के पास पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी और वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में आई चोटों के कारण मनोजगिरी गोस्वामी की मृत्यु हो चुकी है। वहीं पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दौसा में बदला समीकरण, किरोड़ी पायलट की प्रतिष्ठा दाव पर