सरदारशहर। प्रयागराज में आयोजित हो रहे अध्यात्म के महासंगम महाकुंभ 2025 में निशुल्क चिकित्सा सेवा एवं सर्वज्वरहर काढ़ा पिलाने हेतु श्री भंवरलाल दूगड़ आयुर्वेद विश्व भारती, गांधी विद्या मंदिर की टीम को संस्था अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ तथा सचिव ब्रिगेडियर अजय पति त्रिपाठी ने आज सवेरे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

संस्था अध्यक्ष श्री हिमांशु दूगड़ ने बताया की स्वामी श्री रामशरण जी महाराज की कृपा से गांधी विद्या मंदिर में सेवा की परंपरा हमेशा रही है हमारा मूल्य ध्येय “कुछ ना चाहो काम आ जाओ” “कोई और नहीं कोई गैर नहीं” है। सेवा की इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए संस्था की इस टीम द्वारा पूरे महाकुंभ के दौरान साधु संतों एवं श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सेवाएं दी जाएगी तथा सर्वज्वरहर काढ़ा पिलाया जाएगा।