किसानों के मुकदमे वापस लेने व इथेनॉल फैक्ट्री बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
सरदारशहर। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के राठीखेड़ा गांव में बन रही एशिया की सबसे बड़ी इथेनॉल फैक्ट्री को बंद करने, 10 दिसंबर को आंदोलन कर रहे किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की जांच कराने तथा किसानों पर दर्ज किए गए कथित झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की गई।
किसान सभा के तहसील मंत्री काशीराम सारण ने कहा कि सरकार टिब्बी के किसानों को अकेला न समझे, पूरा देश टिब्बी के किसानों के साथ खड़ा है। भानीपुरा किसान सभा के मंत्री सांवरमल मेघवाल ने कहा कि किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे तुरंत वापस लिए जाएं और इथेनॉल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
भानीपुरा तहसील अध्यक्ष रामकरण भाम्भू ने ज्ञापन के माध्यम से भानीपुरा तहसील के गांव बिल्यूं बास रामपुरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सभी रिक्त पदों को तुरंत भरने, पशु चिकित्सालय में भी खाली पदों पर नियुक्ति करने की मांग उठाई। इसके साथ ही बिल्यूं माइनर पर बन रहे पुल में घटिया सामग्री उपयोग किए जाने का विरोध जताया गया।
उन्होंने बताया कि बिल्यूं बास रामपुरा सड़क पर आमजन की आवाजाही काफी अधिक रहती है, ऐसे में पुल निर्माण में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाना आवश्यक है, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना या परेशानी न हो।
ज्ञापन सौंपने वालों में अयूब खान, सहीराम पुनिया, जेसराज पुनिया, भरत बरोड़, संदीप भारतीय, ओमप्रकाश रामसिसर, अनिल बरोड़ सहित अनेक किसान सभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





