रोडवेज कर्मियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज डिपो के आगे किया विरोध प्रदर्शन, प्रांतीय आह्वान पर दो दिवसीय धरना किया शुरू

रोडवेज कर्मियों ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज डिपो के आगे किया विरोध प्रदर्शन, प्रांतीय आह्वान पर दो दिवसीय धरना किया शुरू

Spread the love

सरदारशहर। शहर के रोडवेज डिपो के आगे मंगलवार को राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों का संयुक्त मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मियों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दो दिवसीय धरना शुरू किया। रोडवेज कर्मी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। सरकार द्वारा रोडवेज कर्मियों की 21 सूत्रीय मांगे नहीं मानने पर रोडवेज कर्मियों द्वारा सरकार का ध्यान अपनी मांगों की और आकर्षित करवाने के लिए अलग-अलग तरीकों से अपना आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में रोडवेज कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रोडवेज डिपो के आगे दो दिवसीय धरना शुरू किया है। यूनियन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माली ने बताया कि प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त मोर्चे द्वारा दो दिवसीय धरना शुरू किया है। कर्मचारियों की मांगे जिसमें 2000 नई बसें, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बकायाभुगतान, नए कर्मचारियों की भर्ती, समय पर वेतन व पेंशन का भुगतान, सातवें वेतनमान राज्य कर्मचारियों के अनुरूप करने आदि मांगों पर मांगों को लेकर रोडवेज कार्मिक आदोंलन कर रहे हैं। शाखा के प्रदेश सचिव हरिराम पांडिया व सेवानिवृत्त कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र माली ने अपने संबोधन में रोडवेज कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी आंदोलन कर रहे हैं पर सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। अगर समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो रोडवेज कर्मियों का आंदोलन क्रमबद्ध जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में ओमप्रकाश माली, घनश्याम गौड़, अमित सिद्ध, दराब खान, भागीरथ मल, सुरेश कुमार, बाबू खान, रफीक मोहम्मद, श्रेणीदान, मुरलीधर माली, उमाशंकर, काशीराम, करणी सिंह, सुभाष कुमार, राजेंद्र पाल, खुर्शीद खान, धनपत सीलू, लक्ष्मीनारायण जांगिड़, उमेद सिंह, बीएल पारीक, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रणजीत सिंह, धर्मसिंह, ओमप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में रोडवेज कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert