भाजपा के राज में लोगों के होते है व्यक्तिगत काम जबकि कांग्रेस सभी को सम्मान समझकर करती है काम- विधायक मेघवाल

भाजपा के राज में लोगों के होते है व्यक्तिगत काम जबकि कांग्रेस सभी को सम्मान समझकर करती है काम- विधायक मेघवाल

Spread the love

सरदारशहर। विधानसभा क्षेत्र में 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्यासी अनिल शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के गांव गोगासर, कांगड़, चेनपुरा, हंसाराम, गोळसर, बंजरांगसर, जैतासर, गोपालपुरिया,चम्पावासी, नौसरिया, हुडेरा, देवीपुरा सहित एक दर्जन भर गांवों में अपनी टीम के साथ दौरा करते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपिल की। सुजानगढ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि उप चुनाव के दौरान भाजपा का प्रदेश में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा।

इस पार्टी में 36 कौम के सम्मान काम होते है। ऐसे में भाजपा ने किसानों को कमजोर करने के लिए देश में काले कानून लाने से किसानों को बहुत कमजोर करने का काम किया है।

कांग्रेस नेता नेता पूसाराम गोदारा, पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल,उप प्रधान केशरीचंद शर्मा,भंवरलाल पुजारी,इंद्रचंद खीचड़, भूमि विकास बैंक चेयरमैन ईशरराम डूडी आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज मंे कल्याणकारी योजनाओं के काफी काम हुए है। जबकि केंद्र सरकार सता में आने से पहले किसानों को फायदा पहुचाने का दावा किया था लेकिन सता में आने के बाद किए गए वादो को भूल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert