चूरू, 07 जून। राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार जिले की पंचायतीराज संस्थाओं में 31 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव 30 जून, 2024 को होंगे।जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिले के चूरू पंचायत समिति के वार्ड संख्या 8, राजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड संख्या 13 के सदस्य पद के उपचुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा। इसी के साथ जिले की राजगढ़ पंचायत समिति की चांदगोठी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11, रामसरा ताल ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 5 व भैंसली के वार्ड संख्या 10, राघा छोटी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 4, तारानगर पंचायत समिति के आनंदसिंहपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 10, सरदारशहर पंचायत समिति की बैजासर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8, जैतसीसर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 11, नैणासर सुमेरिया के वार्ड संख्या 6 तथा चूरू पंचायत समिति की खण्डवा पट्टा ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 1 के वार्ड पंच पद के उपचुनाव हेतु 30 जून, 2024 को मतदान होगा। इसी क्रम में 01 जुलाई, 2024 को तारानगर पंचायत समिति के आनंदसिंहपुरा ग्राम पंचायत के उपसरपंच व राजगढ़ पंचायत समिति की राघा छोटी ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद के भी उपचुनाव होंगे। कार्यक्रम जारी होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं। –
