सरदारशहर. बिकमसरा के प्राचीन वीर हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार के पास मंगलवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक भागवत सुथार एंड पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर देर रात बाबा हनुमान का गुणगान किया। प्रेमसिंह राजपुरोहित परिवार की ओर से आयोजित जागरण में मधुसूदन राजपुरोहित, भेंरूसिंह राजपुरोहित, पार्षद हंसराज सिद्ध, प्रदीप गुर्जर हिसार, चेंनसिंह राजपुरोहित आदि का राजपुरोहित परिवार की ओर से दुपट्टा ओढाकर व हनुमान प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। बुधवार सुबह विद्वान पंडितो के सानिध्य में बिकमसरा प्रवेश द्वार पर हवन कर रामदरबार व शिव-परिवार की मूर्ति स्थापना की गई तथा हवन में आहुति देकर क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व मंगलवार शाम को वीर हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें सजे धजे रथ व डीजे की धुन पर नाचते गाते भक्तजन वीर हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार पर पहुंचे, जहां सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रेमसिंह राजपुरोहित व दिनेश राजपुरोहित ने बताया कि इस मंदिर में हमारी वर्षों से आस्था जुड़ी हुई है और बाबा ने हमारे जीवन में अनेक चमत्कार किये हैं। शोभायात्रा में भक्त प्रेम सिंह राजपूरोहित, मंदिर पुजारी बाबुलाल, हिरामदास स्वामी, मोहनसिंह, रतनसिंह, पवनसिंह, किशनसिंह, दिनेश, अनिल राजपुरोहित, सरपंच कानाराम मूंड, रामहरि पांडिया, मनीराम जोशी, शिवप्रसाद पांडिया, मनीराम हुड्डा, गोपालदास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस मौके पर किशनसिंह राजपुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रदीप भारद्वाज ने किया।