सुजानगढ़। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को डेगाना रतनगढ़ सेक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान सुजानगढ़ स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने अमृत भारत योजना के अन्तर्गत बन रही रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से यात्री सुविधाओं की जानकारी भी ली। सिंह ने यहां बन रहे अधीक्षक ऑफिस, वेटिंग हॉल सहित कई जगह घूमकर निर्माण कर रहे कारीगरों से भी बातचीत की। उन्होंने बेहतर सुविधाएं विकसित करने के लिए मीडियाकर्मियों और यात्रियों से भी बातचीत कर सुझाव भी मांगे।इस दौरान डीआरएम सिंह ने कहा कि इस समय हमारी टीम सेफ्टी इंस्पेक्शन के लिए आई है। हमने ट्रैक्स की कंडीशन देखी है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन का काम बढ़िया हुआ है। क्षेत्र में इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने के बाद गुड्स ट्रेन्स को शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही पैसेंजर ट्रेन्स का भी इलेक्ट्रिक लाइन से संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छापर रोड़ आरओबी बनाए जाने के लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्दी ही काम शुरू होगा।

इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष कमल तापड़िया व नगर परिषद की नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच,भाजपा मण्डल अध्यक्ष भागीरथ करवा,पार्षद दीनदयाल पारीक,मनोज पारीक,गौरव शर्मा, पंकज घासोलिया व लोगों ने सुजानगढ़ सालासर खाटूश्यामजी नई रेल लाइन का सर्वे जल्दी करवाने को लेकर मांग उठाई व ज्ञापन सौंपा। इस पर डीआरएम सिंह ने कहा कि इसके सर्वे का काम जल्दी होने की उम्मीद है। निरीक्षण में सीनियर डीएसटीई सुरेश कुमार, सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा, सीनियर डीओएम लोकेश कुमार सिंह, सीनियर डीईएन मनोहरसिंह गोदारा, डीटीआई जसवीर सिंह, टीआई सियाराम मीणा, सीएमआई मधुसूदन आसोपा, वीरेंद्र सिंह चावड़ा, सीनियर डीईई नितेश मीणा, एसएसई राजेंद्र शर्मा, एसएसई विशाल श्रीमाली, आईओडब्ल्यू सतीश चौधरी मौजूद रहे। वहीं सुजानगढ़ से स्टेशन अधीक्षक बीएल शर्मा, बुकिंग पर्यवेक्षक धनसिंह नरूका, स्टीफन, आरपीएफ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा, आरपीएफ कांस्टेबल रामकरण साथ रहे।