अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान की शुरुआत, अभियान के तहत मुख्य सड़क पर लगाए पौधे

अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान की शुरुआत, अभियान के तहत मुख्य सड़क पर लगाए पौधे

Spread the love

सरदारशहर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरदारशहर की वीर अर्जुन बस्ती के द्वारा नगर परिषद के सहयोग से अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत पर्यावरण चौक से सोमनाथ जी मंदिर मुख्य मार्ग के दोनों ओर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरएसएस के ज़िला संघचालक डॉ बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि आज वर्तमान में गर्मी में हमारे यहाँ 55 डिग्री तक बढ़ता तापमान हमें बता रहा है कि हम लोगों ने प्रकृति और पर्यावरण का किस प्रकार शोषण किया है। हमारे यहाँ पूरे भारतवर्ष में पौधरोपण का कार्यक्रम चल रहा है, राजस्थान के पेड़ पौधों व पर्यावरण की रक्षा के लिए मां अमृता देवी ने अपना बलिदान कर दिया उन्ही माँ अमृता देवी के इस बलिदान को स्मरण करते हुए संघ द्वारा समाज के सहयोग से अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के रूप में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास व जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); sceneMode: 0; cct_value: 5576; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 141.0; aec_lux_index: 0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100; temperature: 52;

कार्यक्रम में सयोजक राकेश सोनगरा ने बताया कि वीर अर्जुन बस्ती के कार्यकर्ताओं ने सघन वन अभियान की कड़ी में इस मुख्य मार्ग के दोनों ओर 200 वृक्षों को सुरक्षित रखने की व्यवस्था के साथ वृक्षारोपण का संकल्प लिया है, जो पर्यावरण संरक्षण और शहर के इस मुख्य प्रवेश मार्ग को हरा भरा बनाने में निश्चित ही सुफलदायी सिद्ध होगा। नगरपालिका चैयरमैन राजकरण चौधरी ने वृक्षारोपण अभियान सराहना करते हुए कहा इस प्रकार के अभियान से ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा। इस दौरान कार्यक्रम में संघ के प्रांत सेवा प्रमुख सूर्याप्रकाश , ज़िला पर्यावरण सयोजक राकेश सोनगरा,नगरपालिका चैयरमैन राजकरण चौधरी, पंचायत सीमिति प्रधान प्रतिनिधि मदुसूदन राजपुरोहित , नवदीप पारीक, विकास राकसिया, धनसुख राव, पवन सैनी, रजत पारीक, विनय, अनिल सैनी , भागीरथ राव , दीपकपारीक, दीपांशु , गणेश सोनी, अजय सैनी , विशाल पारीक , मनोज भाट, सुन्दर सोनी , बंटी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert