नगरपरिषद साधारण सभा की बैठक रही हंगामेदार,  शहर में करोड़ों के विकास को लेकर कई एजेन्डे हुए पास

नगरपरिषद साधारण सभा की बैठक रही हंगामेदार, शहर में करोड़ों के विकास को लेकर कई एजेन्डे हुए पास

Spread the love

सरदारशहर। शहर के नगर परिषद में दो वर्षो के बाद बुधवार को हुई साधारण सभा की बजट बैठक नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर चर्चा होने से पहले ही साधारण सभा में जमकर हंगामा देखने को मिला। इस दौरान विपक्ष ने विरोध भी जताया। नगर परिषद सभागार हॉल में बोर्ड की साधारण सभा वित्तीय वर्ष 2024-25 की बजट बैठक हुई। बैठक में कई एजेंडों पर शहर के विकास को लेकर चर्चा की गई। विपक्ष के द्वारा ज्यादा विरोध होने पर कुछ एजेन्डे पारित नहीं हो सके। नगरपरिषद में वर्तमान में विपक्ष के पास ज्यादा बहुमत होने के कारण कई विकास कार्यो के एजेंडे पारित नहीं हो सके। इस दौरान करोड़ों का बजट विपक्ष के विरोध के साथ पारित किया गया। इस दौरान नगरपरिषद के आयुक्त भगवानसिंह ने बैठक के प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी। उप सभापति अब्दुल रशीद चायल ने विरोध जताते हुए कहा कि सदन में उपस्थित किसी भी पार्षद को बजट की प्रति उपलब्ध नहीं करवाई गई। जो नियमों का उल्लंघन है। जब पार्षदों को बजट में खर्च होने वाली राशि के बारे में जानकारी तक नहीं है तो वे इस पर चर्चा कैसे करेंगे। सभापति एक तरफ कहते हैं बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे और दूसरी तरफ बैठक में भेदभाव किया जा रहा है। विरोध के बाद कुछ ही देर में सदन में बजट की प्रतियां मंगवाकर सभी पार्षदों को दी गई। सदन में विपक्ष के कुछ पार्षदों ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च किए जाने का एजेंडा रखे जाने पर विपक्ष ने सदन में विरोध जताते हुए कहा कि प्रस्ताव रखने से पहले इसकी डीपीआर तैयार करवानी चाहिए थी। ऐसे में इस पर चर्चा कैसे की जाएगी। इस दौरान उप सभापति अब्दुल रशीद चायल, मदन ओझा, सुनील मीणा, हंसराज सिद्ध कई पार्षदों ने सदन में अपने अपने मुद्दे उठाए जिन पर जमकर बहस भी हुई।

नगर परिषद की साधारण सभा में इन 13 एजेंडों पर की गई चर्चा

राजवाला कुंआ से रोडवेज बस स्टैंड तक मुख्य मार्ग को चौड़ा करना, नाली, सड़क निर्माण एंव लोहे के विधुत पोल हटाकर आवागमन को सुगम करने पर विचार किया गया। शहर में प्रवेश का मुख्य मार्ग पांच भाई चौक से सूर्य मंदिर तक सीसी सड़क, डीवाईडर व टावर लगाकर लाइटिंग करना व सौन्दर्यकरण करने पर विचार किया गया। रिको इण्डस्ट्रीज एरिया में फायर स्टेशन का निर्माण। शहर में विभिन्न वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण कर सफाई व्यवस्था सुधार हेतु निविदा जारी करना। नगरपरिषद क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था सुचारू करना। शहर की विभिन्न गिनाणियों के सुधार एवं संचालन करने का कार्य। मेगा-हाईवे हनुमानगढ रोड से अंजुमन स्कूल तक नाला व डिवाईडर निर्माण निर्माण कर सौन्दर्यकरण का कार्य। नगरपरिषद भवन का नव निर्माण करने का कार्य। कन्या महाविद्यालय बापा सेवा सदन के पास स्थित रोड पर गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण करने का कार्य। प्रशासन शहरों के संग अभियान में राज्य सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार पट्टा विवरण पर विचार। नगरपरिषद के वार्डो के जोन बनाकर सड़क मरम्मत, नाली निर्माण, कोस निर्माण व कोस पर लोहा प्लेट लगाने के कार्य पर विचार। विभिन्न ऑडिट आक्षेंपों की अनुपालना में कार्योतर स्वीकृति पर विचार। मंत्रालिक व सफाई कार्मिकों की पदौन्नति पर विचार सहित शहर के विकास को लेकर करोड़ों के विकास कार्यों पर चर्चा कर आगामी दिनों में धरातल पर उतारकर शहर की जनता को राहत देने काम किया जाएगा। सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि विपक्ष की मांग पर साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें सभापति ने सभी पार्षदों का साधारण सभा की बैठक में शहर के विकास को लेकर जो मुद्दे उठाए गए उन पर अपनी सहमति जताने पर आभार जताकर कहां कि पक्ष विपक्ष के सभी पार्षदों की सहमति से शहर के विकास को लेकर जो मुख्य मुद्दे थे उन पर चर्चा की गई। वहीं उनको सदन में पारित किया गया है। कुछ मुद्दे हैं जो आगामी दिनों में उन पर विचार कर शहर के विकास को लेकर कार्य किए जाएंगे। वहीं उपसभापति अब्दुल रशीद चायल ने बताया कि सभापति राजकरण चौधरी द्वारा बैठक में जो मुद्दे लाए गए हैं। अगर इन पर काम होता है तो शहर के लोगों को अच्छा फायदा मिलेगा। लेकिन सभापति द्वारा डबल इंजन की सरकार के साथ काम करने का आश्वासन दिया है। लेकिन हमें नहीं लगता कि शहर के विकास को लेकर सभापति द्वारा इन पर कार्य किया जाएगा। फिर भी हमारे द्वारा प्रयास रहेगा की जो मुद्दे साधारण सभा की बैठक में ले गए हैं और पारित भी हुए हैं उन पर जल्द ही नगर परिषद अपना कार्य शुरू करें। वहीं नगर परिषद में उप सभापति अब्दुल रशीद चायल ने बताया कि हमारे द्वारा मांग की गई थी कि साधारण सभा की बैठक होनी चाहिए पिछले 3 सालों से साधारण सभा की बैठक नहीं होने के कारण क्षेत्र के अनेक मुद्दे थे उन पर नगर परिषद द्वारा कोई अमल नहीं लाया गया। जिस कारण शहर में सफाई, रोशनी व पानी निकासी की समस्या सहित अनेक मुद्दे जस के तस पड़े थे। अब हमारी मांग है कि जल्द ही जो साधारण सभा की बैठक में मुद्दे उठा ले गए हैं उन पर जल्द ही नगर परिषद कार्य करें ताकि शहर की जनता को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert