सरदारशहर सरस डेयरी  की आम सभा में 49.77 करोड़ का हुआ बजट पास, समितियों पर मिलेगा उचित दर पर पशुआहार, दो रूपए प्रति लीटर दुग्ध में बढोतरी की

सरदारशहर सरस डेयरी की आम सभा में 49.77 करोड़ का हुआ बजट पास, समितियों पर मिलेगा उचित दर पर पशुआहार, दो रूपए प्रति लीटर दुग्ध में बढोतरी की

Spread the love

सरदारशहर। चूरू जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड की 21 वीं वार्षिक आमसभा डेयरी चेयरमैन लालचंद मुंड की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आम सभा में मुख्य आरसीडीएफ के प्रतिनिधि आरके सारस्वत,संचालक मंडल के सदस्य एवं जिले के सदस्य दूध उत्पादक सहकारी समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। संघ के अध्यक्ष डेयरी चेयरमैन मूंड ने बताया कि भविष्य में पशु पालको का ख्याल रखते हुए प्रति लीटर दुग्ध में दो रूपयों की बढोतरी की जायेगी। इस दौरान मूंड ने कहा कि डेयरी में प्लांट नई मशीनों के लिए और रिपेरिंग करने के लिए सरकार के द्वारा 10 करोड़ रूपए खर्च किए जायेगे।डेयरी के प्रबंधक संचालक विजयराम मीणा द्वारा बैठक में वर्ष 2022-23 वार्षिक लेखे जोखो के बारे में बैठक में सभी मंडल के सदस्यों को जानकारी दी। इसी प्रकार बैठक के दौरान सदन के बीच सभी की सहमति से वर्ष 2024-24 का 49.77 करोड़ रूपयों को का बजट प्रस्तुत किया गया। जो आम सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। वर्ष 2024- 25 में प्रतिदिन का दुग्ध खरीद का लक्ष्य 40 हजार लीटर रखा गया है। संघ गत वर्षों में हानी में रहा था लेकिन वर्ष 2022-23 में लाभ की स्थिति में रहा है। पिछले साल सबसे अधिक दूध देने वाली व सबसे अधिक पशुआहार देने वाली समितियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष लालचंद मुंड के अलावा राज्य सरकार, आरसीडीएफ प्रतिनिधि, प्रबंध संचालक एवं अन्य दूध समितियों के प्रतिनिधि द्वारा आम सभा को संबोधित किया गया। इस मौके पर लेखाधिकारी श्यामसुंद्रर पारीक, जोतराम बाटन, प्रभुदयाल सारण,उम्मेदसिंह पूनिया मालकसर, सांवरमल बेनीवाल दाउदसर, लादुराम बुगालिया बंधनाउ,रोहिताश मेहलाना, हनुमान प्रसाद सिद्धमुख, हनुमानाराम गढाना,रामी देवी सिहाग, उमा देवी,मोहनी देवी आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert