कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय में लगाये 400 पौधे

कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय में लगाये 400 पौधे

Spread the love

सुजानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईंयारा में भामाशाहो के सहयोग से कारगिल विजय दिवस पर 400 पौधे और गमले लगाए गए।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सोहनलाल लोहमरोड, सहीराम लोहमरोड, कानाराम लोमरोड़,घनश्याम लोहमरोड,परमान लोहमरोड, सीताराम लोहमरोड, मांगीलाल कस्वां,पन्नालाल प्रजापत,गोपालसिंह,मुकनसिंह,किशोर सिंह,तिलोक दुसाद,अर्जुन प्रजापत,मदनलाल लोहमरोड, ओमप्रकाश जाखड़ सहित समस्त स्टाफ और विधार्थी उपस्थित रहे।आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ओमनाथ सिद्ध ने अपने सम्बोधन में विधार्थियों तथा उपस्थित भामाशाहो और ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी तथा राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न अभियान जैसे अमृत पर्यावरण महोत्सव-एक पेड़ मां के नाम,हरियालो राजस्थान के बारे में बताया।उन्होंने विधार्थियों तथा अध्यापकों को पेड़ गोद दिए। समारोह में जिला परिषद सदस्य सोहनलाल लोहमरोड ने सभी से अपील की कि इस मानसून सीजन में अपने घर या सार्वजनिक स्थान पर सभी एक एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी निगरानी करें।गौरतलब है कि गांव के भामाशाहों ने विधालय को पुष्कर से लाकर गमले और पौधे भेंट किये है जिसके लिए प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert