जल, जंगल और जमीन का संरक्षण हमारा दायित्व: राजेंद्र राठौड़

जल, जंगल और जमीन का संरक्षण हमारा दायित्व: राजेंद्र राठौड़

Spread the love

चूरू। चूरू जिले में चल रहे सघन पौधरोपण अभियान के सिलसिले में रविवार को चूरू नगर परिषद् की ओर से जिला मुख्यालय स्थित डाईट परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष देवेंद्र झाझड़िया, विधायक हरलाल सहारण सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्काउट गाईड, एस.एच.जी. महिलाओं, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों ने करीब चार हजार पौधे लगाए।इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि हम समाज से बहुत कुछ ग्रहण करते हैं और सक्षम होने पर समाज को लौटाने का प्रयास करते हैं। आने वाली पीढ़ियों के बेहतर जीवन के लिए यह हमारा दायित्व है। इसी प्रकार जल, जंगल और जमीन का संरक्षण भी न केवल वर्तमान को बेहतर बनाने के लिए, अपितु आने वाली पीढ़ियों के प्रति भी हमारा नैतिक दायित्व है। हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिकता और विकास के इस दौर में हम प्रकृति से दूर होतेे जा रहे हैं और इसके दुष्परिणाम भी हमें लगातार भुगतने पड़ रहे हैं। इस बार की भीषण गर्मी भी कहीं न कहीं बिगड़ते पर्यावरण असंतुलन का ही परिणाम है। इसलिए हमें आखिर सोचना ही होगा कि कैसे हम अपने पारिस्थितिकी सिस्टम और पर्यावरण का संरक्षण कर सकते हैं। पौधरोपण इस दिशा में हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। यदि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे तो आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम भी सामने आएंगे वरना आने वाली नस्लें हमें पर्यावरण के विनाश के लिए कोसेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में सभी विभागों द्वारा बेहतर ढंग से पौधरोपण किया जा रहा है। आमजन की सहभागिता भी देखी जा रही है। जरूरत इस बात की है कि हम इन पौधों को लगाने के साथ-साथ इनकी देखभाल की भी समुचित जिम्मेदारी लें।पौधरोपण के दौरान विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि शुद्ध हवा व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करें तथा पौधों के समुचित सर्वाइवल की जिम्मेदारी लें।

पौधों के बगैर जीवन की कल्पना करना मुश्किल है। हम प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से ही मानवता के अस्तित्व की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति इस मानसून के दौरान कम से कम एक पौधा लगाएं और उस पौधे के समुचित सर्वाइवल की जिम्मेदारी के साथ समुचित खाद व पानी की व्यवस्था करते हुए पोषण करे।पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद्मभूषण देवेन्द्र झाझडिया ने कहा कि एक व्यक्ति के लिए मां का बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इस रिश्ते की गरिमा को समझते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर धरती पर हरियाली बढ़ाने के दृष्टिकोण से वृहद स्तर पर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। एक पेड़ मां के नाम लगाकर उसे बचाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा धरती भी मां स्वरूप है। पेड़ पौधे रहने से वायुमंडल का संतुलन बना रहता है। उन्होंने सभी से अपने घरों व आसपास की खाली जमीन पर इस अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करने का आह्वान किया।नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि नगरपरिषद् चूरू द्वारा सरकारी द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम किये जा रहे हैं। शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों, पार्को, सार्वजनिक स्थानों, शमशान-कब्रिस्तान आदि स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। इस दौरान डाइट प्राचार्य गोविंद सिंह राठौड़, अधिशाषी अभियन्ता पूर्णिमा यादव, कनिष्ठ अभियन्ता कैलाश डूडी, सुशील, जिला परियोजना अधिकारी भारत भूषण पूनियां, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक हर्षित गेट, वीरेन्द्र सिंह सहित बडी संख्या में नगरपरिषद् कार्मिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert