सुजानगढ़।बाल भारती इंटरनल उच्च माध्यमिक स्कूल एवम बाल भारती विद्यापीठ बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल महोत्सव सीजन 2 का समापन समारोह रविवार को गोपालपुरा रोड स्थित कृष्णा एकेडमी ग्राउंड में हुआ। निदेशक नोपाराम मंडा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के निदेशक डॉ. रामचंद्र लेघा, साहित्यकार डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, कन्हैयालाल गुलेरिया, बालाजी टीम के प्रमुख मनोज शर्मा, कैप्टन हनुमानमल चंदेलिया, एसआई कुशलाराम बिजारणियां थे। अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

नोपाराम मंडा ने बताया कि खेल सप्ताह में कबड्डी, क्रिकेट, खो खो, जूडो, गोला फैंक, तस्तरी फैंक, दौड़, बाधा दौड़, रस्साकसी सहित कई खेलों का आयोजन हुआ। 700 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनमें 500 छात्राओं को मैडल, 100 को टीशर्ट, 60 ट्रेकसूट व छोटे बच्चों को पानी की बोतल, लन्च बॉक्स देकर प्रोत्साहित किया गया। आयोजन की सफलता में प्रिंसिपल मैना जानू, रचना जांगिड, प्रभारी मीरा जाखड़, अशोक मंडा सहित टीचर्स और खेल प्रभारियों का योगदान रहा।