सुजानगढ़। रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित सियाराम बाबाजी की बगीची के महंत श्यामसुंदरदास त्यागी को प्रयागराज महाकुंभ में सियाराम बाबा की बगीची की ओर से गोरधन खालसा में चल रहे भंडारे में श्रीमहंत की उपाधि दिए जाने के बाद पहली बार सुजानगढ़ आगमन पर शहरवासियों ने रथ पर बैठाकर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते हुए श्रीमहंत का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान त्यागी ने शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब सुजानगढ़ के धर्मप्रेमी लोगों के सहयोग से ही सम्भव हुआ है। इस दौरान बगीची में भंडारे का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुभाष वेदी, नरेंद्र भाटी, दामोदर शर्मा, नत्थू नाथ सिद्ध, राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, श्रवण सुरोलिया, सोनू वेदी, दिनेश स्वामी, गोलू स्वामी, मनीष स्वामी,राकेश रिणवा,महेंद्र टाक,निर्मल सराफ,हेमराज प्रजापत,मदन माली,हेतराम तंवर ने व्यवस्थाएं संभाली।