सरदारशहर। महान कर्मयोगी संत ब्रम्हलीन स्वामी सेवानंद सरस्वती महाराज की ओर से स्थापित स्वामी सेवानंद सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष ओर द्वितीय वर्ष के छात्र, छात्राओं द्वारा डांस ,नाटक, कविताएं इत्यादि अनेक कार्यक्रम किए गए। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं में पूरे दो वर्ष में प्रतिभाओं को देखते हुए मिस फेयरवेल प्रीति स्वामी और मिस्टर फेयरवेल राकेश खिलेरी को बनाया।

कार्यक्रम में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ अनेक प्रकार के खेलो का आयोजन किया। जिसमें राकेश खिलेरी, करिश्मा, सुष्मिता, आशीष,पंकज कंवर,सुमन इत्यादि प्रथम रहे इनको पुरस्कार देके सम्मानित किया गया। वहीं गत 3 दिवस से चल रहे आर्ट क्राफ्ट के कार्यक्रम का भी समापन किया गया, जिसमें प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के द्वारा द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिका प्रीति स्वामी के निर्देशन में बहुत प्रकार के पेपर के द्वारा फूल,गमले इत्यादि तैयार किए गये।जिसमें सभी का सहयोग रहा ।

निर्देशक आर जाखड़ ने सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी स्टूडेंट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान प्राचार्य डॉ हरलाल डूडी, उपप्राचार्या डॉ अभिलाषा भोजक, प्रो पूनम वर्मा, प्रो कृष्ण, इंद्राज, मनोज नायक,ऋतु सिंह, ज्योति सोनी आदि मौजूद रहे।मंच संचालन प्रो कृष्ण ओर प्रो माया शर्मा द्वारा किया गया।