सरदारशहर। आज शाकम्भरी विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं एसवीपी इंग्लिश एकेडमी में होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक दिव्या गौड़ के नेतृत्व में स्टाफ सदस्यों ने बच्चों के गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रदान की। प्रधानाचार्य भारत गौड़ ने बच्चों को गुलाल के साथ होली खेलने एवं केमिकल युक्त पक्के रंगों का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। कार्यक्रम प्रभारी आलोक सिंह ने होली के सांस्कृतिक महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों एवं शिक्षकों ने होली के गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश नाई एवं सुनील भोजक ने किया।
