यूं तो आमतौर पर होली पर्व को हिंदुओं का एक बड़ा त्यौहार माना जाता है और हिंदू संस्कृति से जुड़े लोग इस त्यौहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। लेकिन सरदार शहर में पिछले कई दशकों से हिंदू मुस्लिम मिलकर होली पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर इस त्यौहार की बधाइयां देते हुए नजर आते हैं। जी हां वर्षों से चली आ रही एक परंपरा जिसके अनुसार नगर परिषद द्वारा होलिका दहन के दिन शहर के होली धोरा पर थाम ( हरे पेड़ की लकड़ी की एक मोटी टहनी ) रोपा जाता है। नगरपरिषद सभापति, कर्मचारी, पार्षद और आयुक्त मिलकर इस परंपरा को पूरी रीति रिवाज के साथ निभाते हैं। नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि नगर परिषद की ओर से पिछले कई दशकों से यह परंपरा हिंदू मुस्लिम मिलकर निभाते आ रहे हैं। पूर्व में नगरपालिका चेयरमैन रहे जान मोहम्मद व्यापारी ने भी इस परंपरा को अपना त्यौहार मानते हुए 5 सालों तक बड़ी बखूबी से निभाया था। इस अवसर पर मुस्लिम पार्षदो ने कहा कि हम होली पर्व का बेसब्री से इंतजार करते हैं और होली पर्व को अपना त्यौहार मानकर भाई चारे के साथ मनाते हैं। गुरुवार सुबह 10 बजे नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी, आयुक्त मगराज डूडी सहित नगर परिषद प्रशासन ने भी वर्षों की परंपरा निभाते हुए होली धोरा पर थाम रोपा। इससे पूर्व नगर परिषद में पंडित द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ रिती रिवाज से थाम रोपने के लिए रवाना किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम पार्षद एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए गाजे बाजे के साथ और चंग बजाते हुए घंटाघर, सब्जी मंडी, बकरा मंडी होते हुए होली धोरा पहुंचे। मुख्य बाजार में भी व्यापारियों द्वारा इस परंपरा का जगह-जगह स्वागत किया गया, होली धोरा पहुंचने पर मुस्लिम समुदाय द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई देते हुए नजर आए बाद में वर्षो पुरानी परंपरा को पूरा करते हुए नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी सहित दोनों समुदाय के लोगों ने पंडित के मंत्रोच्चारण के बीच थाम रोपा, इसके बाद चंगो की थाप और होली की धमाल पर नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी व समस्त पार्षद व दोनों समुदाय के लोग एक साथ नाचते हुए नजर आए। राजकरण चौधरी ने बताया कि गुरुवार देर रात्रि को सवा 11 बजे होलिका दहन किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद राकेश जगरवाल, राजूनाथ सिद्ध, अमरचंद मीणा, मदन तंवर, विकास सोनी, सुनील राजपूत, अजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी और शहर वासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने इस परंपरा का निर्वहन करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयां दी। वही एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया।
