सरदारशहर इलाके में देर रात को काली-पीली आंधी से बिजली ट्रांसफार्मर गिरे और पोल

सरदारशहर इलाके में देर रात को काली-पीली आंधी से बिजली ट्रांसफार्मर गिरे और पोल

Spread the love

सरदारशहर.उपखंड इलाके में गुरूवार देर रात को आई आंधी ने इलाके में ट्रांसफार्मर गिरे, बिजली पोल,तार और हरे पेड़-पौधो को तोड़ दिया है जिसके कारण कई गांवों में बिजली सप्लाई बंद है। वहीं पर मूंगफली और नरमा के छोटे-छोटे पौधों के नीचे से रैतिली मिट्टी घसने के कारण फसलों में भी भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में रणसीसर,भियांसर,भानीपुरा,राजासर पंवरावन,खीवणसर,लूणासर,मालकसर,मालसर,भानीपुरा,रोलासर,तोलासर,भोजासर छोटा ढाणी राईकान सहित कई ट्रांसफार्मर गिरे और तार पोल टूटे है। जिसके कारण 33 केवी जीएसएसों की बिजली सप्लाई बंद है। वहीं पर खीवणसर जीएसएस पर 24 घंटे से कर्मचारी नहीं होने कारण बिजली सप्लाई बंद है। वहीं पर तेज आंधी की चपेट में आने के कारण फाल्ट आ गया जिसके कारण किसानों सहित आमजन को प्ररेशानी झेलनी पड़ी है। बिजली विभाग के एक्सईएन शशिकांत मीणा ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आदि बिजली सप्लाई चालू करने में लगे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

!Alert