
सुजानगढ़।गोपालपुरा रोड़ पर स्थित नवजीवन साइंस एकेडमी द्वारा शुक्रवार को बोर्ड की परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का व परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।प्रधानाचार्य विकास जांगिड़ ने बताया कि जुलूस में सभी होनहार छात्र छात्राओं को डीजे की धुन पर घोड़ी पर बैठाकर बारात की तरह जुलूस निकाला गया जो कि शहर में चर्चा का विषय रहा।जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ सोनी धर्मशाला पहुंचा जहां पर बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओ को माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य जांगिड़ ने बताया कि विज्ञान वर्ग में शर्मिला खिलेरी ने 97.40प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया।वही भवानी शंकर सोनी ने 95.80%,रिमझिम पारीक ने 95.60%,अंकिता प्रजापत ने 95.60%,दीक्षा भींचर ने 95.20%दिशा बिनावरा ने 94.80%,मंजू कुलहरि ने 93.60%,मनीषा कुलहरि ने 93.40%,व अर्चना जाखड़ ने 93.40% अंक लाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।वही उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, उनका भी सम्मान किया गया है।इस दौरान स्कूल में आये हुए सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों का संस्था प्रधान कमला मान, प्रधानाचार्य विकास जांगिड़,सह निदेशक विकास गोदारा,व्यवस्थापक गजानंद गुर्जर ने सभी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र सिंह जोधा ने किया।