सुजानगढ़।श्री रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मंदिर द्वारा संचालित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर संस्कार केंद्र , रैगर बस्ती पर लायंस क्लब द्वारा लॉयन तुषार शर्मा एवम विनीत कुमार के आर्थिक सौजन्य से बच्चो को जूते एवम महिलाओं को छतरी भेंट की।कार्यक्रम में लॉयन अध्यक्ष कमल तापड़िया, लॉयन संजय गोयल,लॉयन सी ए अभिषेक पोद्दार , लॉयन देवकृष्ण मालपानी, लॉयन मुरली राठी, लॉयन जयपाल गुलेरिया, लॉयन सी ए रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्कार केंद्र के प्रभारी शेराराम मेघवाल व अनिता मेघवाल ने सभी लायंस सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुनील शर्मा ने किया।
