सरदारशहर। तहसील के अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य मंत्री छगनलाल चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के आगे किसानों ने धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों की अनेक मांगों के निस्तारण की मांग की हैं। किसान सभा के राज्य मंत्री छगनलाल चौधरी ने बताया कि खरीफ 2021 का कृषि बीमा क्लेम क्रॉप कटिंग के आधार पर दिया जाए, खरीफ 2022 पर बीमा कंपनी द्वारा दर्ज आपत्तियों को जिला कलेक्टर द्वारा जांच करवाकर खारिज किए गए पटवार हल्कों का फसल बीमा क्लेम ब्याज सहित जारी किया जाए, खरीफ 2023 का फसल बीमा क्लेम बीमा कंपनी की अनावश्यक आपत्तियों के कारण देरी हो रहा है जो ब्याज सहित किसानों के खातों में भेजा जाए, कृषि कुओं पर 6 घंटे बिजली दी जाए, डिमांड जमा किसानों को कृषि कनेक्शन तुरंत दिया जाए, सभी बिजली बिल एक महीने की बजाय 2 महीने से ही दिए जाएं, कृषि नीति के अनुसार कृषि कुओं पर ट्रांसफार्मर दिए जाएं, कृषि नीति से कम क्षमता के जले हुए ट्रांसफार्मर और मीटर के वसूले गए पैसे किसानों के खाते में वापस जमा किया जाए, नरेगा को खेती से जोड़ते हुए 200 दिन का काम व 600 रूपये दैनिक मजदूरी दी जाए, ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भूमि का विस्तार करते हुए सभी ग्रामीणों को घरों के पट्टे दिए जाएं सहित अनेक किसानों की मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम कार्यालय के आगे नारेबाजी करते हुए धरना देकर विभिन्न मांगों की समस्याओं के समाधान की मांग की है।

इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य मंत्री छगनलाल चौधरी, तहसील अध्यक्ष भगवानाराम जाखड़, मंत्री काशीराम सारण, रामकृष्ण छींपा, सांवरमल डूडी, मानाराम पोटलिया, कुंभाराम जाखड़, भगवानाराम सारण, महेंद्र सींवर, राम कुमार गर, पालाराम मेघवाल, हजारी राम सारण, रामकरण भांभू, निराणदास स्वामी, हनुमानमल बरोड़, तोलाराम सुथार, किशनलाल पोटलिया, उमाराम पोटलिया, दानाराम सारण सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।