सुजानगढ़।श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के रविवार को हुए चुनाव में अरविन्द सोनी कड़ेल को दुबारा अध्यक्ष चुना गया है।वही मंत्री पद पर प्रकाश मायच्छ व कोषाध्यक्ष पद पर महेश कुलथिया विजयी रहे।तीनों पदाधिकारियों का श्री सिद्धि विनायक मन्दिर में स्वर्णकार समाज के युवाओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर अध्यक्ष कड़ेल ने कहा कि सभी को साथ लेकर समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा समाज के उत्थान में कार्य करूंगा। चुनाव अधिकारी हंसराज कडेल,विनोद कडेल निरन्जन भामा,सीताराम मौसूण,बुद्धिप्रकाश डाँवर थे।इस दौरान समाज के सहदेव कडेल,ओमप्रकाश देवाल,अशोक सोनालिया,हीरालाल कठातला,हनुमान कठातला,राहुल डाँवर,कमल कुलथिया,किशोर बामलवा,बलराम तोषावड, पकंज कठातला,अजय मायछ,कमल कुलथिया,लक्षमी नारायण धूपड़,राहुल शर्मा,कन्हैया लाल स्वामी, भगवती प्रसाद धूपड़,नवरत्न सैन ,लोकेश मायछ मौजूद रहे।
