सरदारशहर । रविवार को सांय 08:30 बजे तेरापंथ युवक परिषद् सरदारशहर की साधारण सदन की मीटिंग तेरापंथ भवन में आयोजित हुई।सत्र 2023-24 के अध्यक्ष श्री लोकेश सेठिया ने अपना स्वागत वक्तव्य सदन में दिया। आय-व्यय का ब्यौरा सदन के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे सभी उपस्थित सदस्यों ने जिज्ञासा समाधान के पश्चात ॐ अर्हम की ध्वनि से स्वीकृत किया। तेयुप मंत्री श्री गौतम सेठिया ने सदन में सत्र 2023-24 का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूरे वर्ष में हुए कार्यों के बारे में सदन को जानकारी दी।इसके पश्चात चुनाव अधिकारी श्री सम्पत जी सेठिया ने उपस्थित सदस्यों से अध्यक्ष पद के लिए नाम का प्रस्ताव देने को कहा। सदन ने पुनः श्री लोकेश सेठिया के नाम पर सर्वसम्मति से समर्थन किया। चुनाव अधिकारी द्वारा श्री *लोकेश सेठिया* पुत्र श्री भरत जी सेठिया को सत्र 2024-25 का तेयुप सरदारशहर नव अध्यक्ष घोषित किया। जिसका सभी सदस्यों ने ॐ अर्हम की ध्वनि के साथ स्वागत किया। नव अध्यक्ष श्री लोकेश सेठिया ने तेयुप को एक नई ऊंचाई प्रदान करने का आश्वासन दिया एवं सभी उपस्थित सदस्यों से सहयोग देने की बात कही। लोकेश सेठिया ने सभी सदस्यों को एकजुट होकर कार्य करने की बात सदन में कही।
