सरदारशहर । के बीकानेर रोड स्थित खेतेश्वर कॉलोनी भूमि विवाद मामले में सरदारशहर के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को एडवोकेट माणकचन्द भाटी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा को ज्ञापन सौंप कर भूमि की पुनः बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। अधिवक्ता माणकचन्द भाटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर रोड स्थित खेतेश्वर कॉलोनी है। उक्त कॉलोनी मुक्ताराम द्वारा प्लॉटो के जरिए रजिस्टर्ड हो चुकी है। प्लॉटो में रजिस्टर्ड होने की वजह से उसका मोटीशन नहीं चढ़ा। इस बात का फायदा उठाकर जो मूल खातेदार है जिसके नाम से भूमि है उसकी मृत्यु हो चुकी है उसकी मृत्यु के बाद उसके वारिसानों द्वारा उस भूमि का अपने नाम होने का गलत फायदा उठाकर उस भूमि को वापस बेचने पर उतारू है।

हालांकि उसे भूमि में पहले से लोग प्लॉट खरीद चुके हैं और उक्त लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई वहां पर लगाई है। और उक्त प्लूटो के विक्रय होने से सरकार को आय भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हमने उपखंड अधिकारी से मांग की है कि उक्त भूमि की पुनः बिक्री पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर एसडीएम मीनू वर्मा ने मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडवोकेट दिलीपसिंह, माणकचंद भाटी, शंकरदास स्वामी, सीताराम स्वामी, महेंद्रसिंह, गोपाल सिहाग, देवेंद्रसिंह राजवी, समुंदर सिंह शेखावत, भागीरथ सिद्ध, अजय सहारण, सोनू पारीक, एडवोकेट प्रियंका, रामनिवास सारण, नरेश भाटी, सोहनलाल थालोड़, श्योकरण पोटलिया, कालीचरण पारीक, सांवरमल सारण, राजकुमार गहनोलिया, सौरभ राजपुरोहित, नितेश भोजक, अशोक पारीक, मोहनलाल राईका आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।