नगरपरिषद में पुराने पीपल काटाई का विरोध,नायब तहसीलदार को शिकायत के बाद पहुची टीम,कटाई कर्ता मौके पर फरार,लोग बोले इनके खिलाफ करो कार्रवाही

नगरपरिषद में पुराने पीपल काटाई का विरोध,नायब तहसीलदार को शिकायत के बाद पहुची टीम,कटाई कर्ता मौके पर फरार,लोग बोले इनके खिलाफ करो कार्रवाही

Spread the love

सरदारशहर.नगरपरिषद क्षेत्र मोचीवाड़ा में अचानक पांच पीपलों की कटाई शुरू होने पर वार्ड के लोगों को पता लगने के बाद में विरोध हुआ तो मौका पाकर तीन लोग कटाई मशीन सहित अन्य औजार लेकर मौके से फरार हो गए। रामनिवास सहित अन्य लोगों ने सरदारशहर नायब तहसीलदार प्रहलादराय को सुचना देने के बाद गिरदावर वेदप्रकाश को मौके पर भेजकर सर्व करवाया गया। इस दौरान मौके पर पीपल के पेड़ कटे हुए मिले है जिसकी रिपोर्ट संबधित अधिकारियों को दे दी जायेगी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह 30 वर्षो पुराने पीपलों को कुछ प्रोपर्टी का काम करने वाले लोगों कटना चाहते है लेकिन ऐसा वार्ड के लोग नहीं होने देगें। इधर नगरपरिषद के कुछ अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कटाई शुरू हो गई इससे सीधा नगरपरिषद के आयुक्त की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *