एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

Spread the love

चूरू। 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को चूरू पंचायत समिति सभागर में चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) बिजेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (तहसीलदार) अशोक गोरा एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (नायब तहसीलदार) महेंद्र कुमार गहलोत, नायब तहसीलदार चुन्नीलाल ने चूरू विधानसभा स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, पर्यवेक्षकों तथा लोकसभा आम चुनाव- 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया। ईआरओ बिजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदान के महत्व, मतदान प्रक्रिया व मतदाता पंजीकरण पर विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों ने भोपाल सिंह, रविकान्त, मुमताज, मनफूल, छगन लाल, पूनम नाई, मुकेश मीणा, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद, सुनिता शर्मा, भुपेन्द्र जोशी, माया देवी आदि को सम्मानित किया। इस दौरान महेन्द्र सिंह, रजनीश, जयकरण, शाबीर, कमल कुमार, पूनम, अशोक माहिच आदि उपस्थित रहे। संचालन श्रवण कमार गुर्जर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *